कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर टिकट बांटने का भी आरोप लगाया। राहुल ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह उन्हें शांत कराया और फिर अमेठी रवाना हो गए।
बता दें कि राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे हैं। यहां वह सांसद निधि से बनी कई परियाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा किसानों की समस्याएं सुनने के साथ ही वह जनसभाएं भी करेंगे।
बता दें कि राहुल के आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 13 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मेरे कारण ही राहुल गांधी के दर्शन इस संसदीय क्षेत्र में ज्यादा होने लगे हैं।