आज देहरादून में आयोजित राहुल गांधी की परिवर्तन रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा। अपने भाषण में राहुल गांधी ने मंच से जब एक युवक का नाम लिया और उससे एक सवाल पू्छा तो भीड़ जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
मंच पर जब राहुल गांधी अपना भाषण दे रहे थे तब वे नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बारे में बोल रहे थे। तभी उन्होंने भीड़ में से एक युवा का नाम पूछा। कार्यकर्ताओं ने युवा नितिन का नाम उन्हें बताया।
इसके बाद राहुल ने कहा कि नितिन एक बात बताओ, 35 हजार करोड़ का कर्जा नीरव मोदी की बजाए किसी और को दिया जाता तो क्या युवाओं का फायदा नहीं होता? आज युवा बेरोजगार घूम रहे है क्या उन्हें नौकरी नहीं मिलती?
इसके बाद वहां मौजूद भीड़ जोर-जोर से चिल्लाने लगी। राहुल ने कहा कि नीरव मोदी को देश से भगाने में भाजपा का हाथ है। वहीं अनिल अंबानी कागज का जहाज भी नहीं बना सकते, फिर अंबानी में ऐसा क्या है कि नरेंद्र मोदी ने उसे दुनिया का सबसे बड़ा डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट पकड़ा दिया।
प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि 526 करोड़ रुपए का जहाज 1600 करोड़ रुपए में नरेंद्र मोदी ने खरीदा। कॉन्ट्रैक्ट मिलने से 10 दिन पहले अनिल अंबानी ने अपनी कंपनी खड़ी की और उसे राफेल प्रोजेक्ट दे दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal