राहुल गांधी करेंगे चुनाव अभियान का आगाज

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत मंगलवार को करेंगे। राहुल गांधी मंगलवार को दो चुनाव सभाओं को संबोधित करने के साथ ही कांग्रेस के शक्ति प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। राहुल गांधी मंगलवार को सुबह श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वहां से रवाना होकर दोपहर एक बजे बूंदी में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद राहुल जयपुर आएंगे। यहां वे दोपहर बाद 4 बजे रामलीला मैदान में शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

बुधवार से कांग्रेस फिर शुरू करेगी प्रतिदिन तीन सभाओं का दौर

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस की चुनावी सभाओं का दौर अब बुधवार से फिर शुरू होगा। उसके बाद अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में प्रतिदिन तीन सभा होगी। बुधवार को चित्तौड़गढ़,पाली के जैतारण और अजमेर के मसूदा में सभा होगी। उसके अगले दिन गुरूवर को उदयपुर के गोगुंदा, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के बागीदौरा में सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

शुक्रवार को पाली के मारवाड़ जंक्शन, राजसंमद के भीम और भीलवाड़ा के सहाड़ा में चुनावी सभा होगी। इन सभाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस माह के शुरूआत में प्रतिदिन तीन सभा करने का कार्यक्रम तय किया था,लेकिन बीच में दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के कारण इन्हेंं टाल दिया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com