भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मार डाले जाने की वारदातों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखने वाली लगभग 50 हस्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलने वालों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है।
मॉब लिंचिंग के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखकर चिंता व्यक्त करने वाली 50 से ज्यादा हस्तियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को केस दर्ज कराया गया है।
रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम और अपर्णा सेन समेत लगभग 50 लोगों ने तीन महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने भीड़ द्वारा की जा रही हिंसा का मुद्दा उठाया था।
अपने पत्र में इन हस्तियों ने कहा था कि जय श्री राम के नारे का इस्तेमाल अब केवल लोगों को पीटने के लिए किया जा रहा है। अब उन हस्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
उन पर देश की छवि को दागदार करने और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रभावी प्रदर्शन को कमतर करने का इल्जाम लगाया गया है। इसी बात को लेकर अब वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।