पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए गए अपने बयान को लेकर सफाई दी है। लालू ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट और वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने जोकर शब्द राहुल गांधी के लिए नहीं, बल्कि कुमार विश्वास के लिए इस्तेमाल किया था। मीडिया ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया।’
लालू ने कहा कि वे दो दिन पहले दर्शन के लिए मथुरा-वृंदावन गए थे, जहां मीडिया ने उनसे पहले कुमार विश्वास के बारे में सवाल पूछा और जवाब देने के क्रम में ही राहुल को लेकर सवाल पूछा। लालू ने कहा, ‘मैंने जोकर शब्द कुमार विश्वास के लिए इस्तेमाल किया था लेकिन मीडिया ने मेरे जवाब को गलत सवाल से जोड़ दिया। लालू प्रसाद ने मीडिया से हुई सारी बातचीत के विवरण के अपने फेसबुक पर शेयर किया है।
परसों मथुरा-वृंदावन में दर्शन करने गया। वहां सब मीडिया वाला था। देखिये कैसे अभिजात्य मीडिया के लोगों ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया कि मैंने राहुल गांधी पर टिप्पणी की है। उन बहरों और मानसिक रूप से विकृत ,गिरे हुए और प्रसव पीड़ा से पीड़ित लोगों के लिए उस विडियो के साथ-साथ उस बातचीत का पूरा टेक्सट भी दिया है ताकि उनके जातिवादी चक्षु खुल सके।
लालू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में वे अपने समधी समाजवादी पार्टी के नेता के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। यहां जदयूू का कोई साथ नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यहां जदयू-राजद की राहें अलग हैं।