बुधवार (18 अप्रैल) को सोनिया गांधी रायबरेली पहुंच गई हैं. उनके साथ अमेठी दौरे के लिए पहले से ही यूपी आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हैं. सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के साथ यहां पहुंच भुएमऊ गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया. उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी. सोनिया ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाक़ात की. सोनिया ने जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में भी हिस्सा लिया.
कई विकास योजनाओं का किया उद्घाटन
सोनिया अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि सोनिया यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मोबाइल ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कर इलाके को चार नए ट्रांसफार्मर भी दिए हैं. सोनिया यहां पेयजल योजना का भी उद्घाटन करेंगी. ये सभी काम सोनिया ने अपनी सांसद निधि से कराए हैं.
सोनिया के इस दौरे के मायने
सोनिया गांधी के इस दौरे के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रायबरेली के कई कांग्रेसी नेता नाराज चल रहे हैं. उन्हें साधने और यूपी की राजनीति में कांग्रेस पर चल रहे संकट को कम करने की कोशिश की जा सकती है. सोनिया गांधी से पहले राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में हैं. वह भी दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं. और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. 71 साल की हो चुकी सोनिया गांधी के रिटायरमेंट के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal