अभिनेता रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ देखा जा सकेगा. फ़िलहाल इन्हे देखने के लिए बेताब लोगों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. ख़ास बात यह है कि शादी के बाद पहली बार किसी फिल्म में यह जोड़ी साथ नजर आएगी.

दोनों की जोड़ी ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में खूब जमी है और अब एक बार फिर से इनकी जोड़ी फैंस को सरप्राइज देने के लिए तैयार हो रही है. रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइनडिंग फैनी’ में भी कैमियो करके लोगों को चौंका दिया था. अब एक बार फिर दोनों ने एक फिल्म से बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का मन बना लिया है. दीपिका रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ में भी दिखाई दे सकती है. साथ ही इस फिल्म में दीपिका की एंट्री पक्की हो चुकी है. इसके बारे में बताते हुए सूत्र का कहना है कि, ‘दीपिका को कबीर खान की फिल्म ’83’ के लिए फाइनल किया है. इस फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट है और अब दीपिका ने भी फिल्म के में आने का मन बनाया है. दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार इसमें अदा करेंगी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
