संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा है कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन द्वारा अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे सैन्य अभ्यास का ‘सुंदर’ पत्र मिला है। व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें गुरुवार को किम का तीन पृष्ठ का एक पत्र मिला है।
उन्होंने किम के साथ एक और बैठक की संभावना की बात कही गई है। हालांकि, उन्होंने इस बैठक के लिए किसी स्थान और समय का उल्लेख नहीं किया है। ट्रंप और किम के बीच दूसरी शिखर बैठक फरवरी में वियतनाम की राजधानी हनोई में बिना किसी समझौते पर पहुंचे बिना समाप्त हो गई थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच शांति वार्ता पूरी तरह से ठप है।
ट्रंप को किम का यह पत्र ऐसे समय मिल रहा है, जब दक्षिण कोरिया और अमेरिका का संयुक्त् सैन्य अभ्यास चल रहा है। किम लगातार इस सैन्य अभ्यास का विरोध कर रहे हैं। उत्तर कोरियाई नेता किम ने यहां तक कहा है कि हाल के दिनों में ये परीक्षण इस सैन्य अभ्यास के विरोध में किए गए हैं। उत्तर कोरिया 12 दिनों में पांच बार प्रोजेक्टाइल मिसाइल को परीक्षण कर चुका है। उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण के दबाव का ही यह परिणाम रहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने ठप पड़ी अमेरिका-उत्तर कोरिया शांति वार्ता की बहाली की बात कही थी।