राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जयंत चौधरी ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने यह जानकारी भी साझा कि है कि परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है।
उन्होंने लिखा कि मैं ठीक हूं और डॉक्टरों की सलाह से गाइडलाइन फॉलो कर रहा हूं। उन्होंने अपील है कि हाल के दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए, वो अपनी जांच जरुर करा लें।
आपको बता दें कि हाल में हुए हाथरस के चंदपा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म और मौत के बाद जयंत चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे।
इस दौरान पुलिस और आरएलडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। यहां उन पर हाथरस पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे।
रालोद समर्थकों ने उन्हें घेरा बनाकर किसी तरह वहां से सुरक्षित बचाया। जिसके बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर और मथुरा में महापंचायत की थी।