राष्ट्रपति मुर्मू जालंधर दाैरे पर: डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में लेंगी हिस्सा

राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू आज जालंधर आएंगी। वे डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में बताैर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगी।

राष्ट्रपति के दाैरे के मद्देनजर जालंधर, कपूरथला और भुलत्थ सब-डिवीजन के पूरे इलाके को आज नो-ड्रोन जोन घोषित किया गया है। कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने इस बारे में जानकारी दी।

राष्ट्रपति दौरे को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एनआईटी दौरे के मद्देनजर शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने नागरिकों को सतर्क करते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।

जारी किए गए ट्रैफिक नक्शे के अनुसार कैंट, लांबड़ा, जंडू सिंघा, भोगपुर, आदमपुर, पठानकोट बाईपास और करतारपुर जैसे मुख्य मार्गों पर राष्ट्रपति कार्यक्रम के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वहीं नकोदर, जंडियाला, फगवाड़ा, नवाशहर, लुधियाना, अमृतसर, मोगा और लोहीयां साइड से गुजरने वाला यातायात सामान्य रूप से संचालित रहेगा।

पुलिस कमिश्नरेट ने भारी वाहन चालकों से अपील की है कि वे पूर्व-निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रतिबंधित रास्तों से बचें। आम नागरिकों से भी यातायात नियमों का पालन करने, प्रशासन द्वारा जारी नक्शे के अनुसार चलने और किसी भी असुविधा की स्थिति में संयम बनाए रखने की अपील की गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र शहर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com