आज 9 फरवरी है और आज चॉकलेट डे है. आज सभी लवर्स एक दूजे को चॉकलेट देते नजर आने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी उन्ही में से एक हैं तो आज आप राशि के अनुसार चॉकलेट दें. जी हाँ, आइए जानते हैं कैसे.
मेष , कन्या, तुला और मीन राशि- इन राशिवालों को मीठा खाने का शौक होता है इस कारण से इन्हे सबसे मीठी चॉकलेट दी जानी चाहिए जैसे डेरीमिल्क सिल्क, किटकेट आदि.
वृश्चिक , धनु, मकर और कर्क राशि- इन राशिवालों को मीठे के मुकाबले नमकीन चीज़े ज्यादा पसंद होती है, इस कारण से आप इन्हे आज के दिन खट्टी मीठी चॉकलेट दे सकते हैं जो अलग अलग फिलवर में हो.
कुंभ राशि- इस राशि वाले पार्टनर को आप हॉट चॉकलेट गिफ्ट करे क्योंकि इन्हे हॉट डार्क चॉकलेट पसंद होती है. इन्हे हॉट चॉकलेट गिफ्ट करने से इनका मूड भी बन जाएगा.
वृष राशि- इस राशि के लोगो को स्ट्रॉबेरी चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं क्योंकि यह इन्हे बहुत पसंद होती है. इससे आपका पार्टनर जरूर आपसे प्रभावित होगा.
मिथुन राशि- इस राशि के लोगो को आप ब्लैक चॉक्लेट ना देकर वाइट चॉकलेट दे सकते हैं क्योंकि इससे आपके बीच प्यार और ज्यादा बढ़ेगा.
कर्क राशि- इस राशि के लोग कोमल स्वाभाव के होते है, इस कारण से इन्हे सिल्क चॉकलेट गिफ्ट करे.
सिंह राशि- इस राशि के लोग बड़े ही रोमांटिक स्वाभाव के होते है इस कारण से इन्हे रेड वेलवेट चॉकलेट या हार्ट शेप चॉकलेट गिफ्ट की जा सकती है.