राव इंद्रजीत की लंच डिप्लोमेसी: हरियाणा के पंचायत मंत्री ने दिया जवाब…

प्रदेश के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्णलाल पंवार का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद से नायब सैनी सरकार चल रही है और पूरे पांच साल तक चलेगी। वे बुधवार को जिला परिवेदना समिति की बैठक के बाद जिला विकास भवन में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की ओर से 12 विधायकों को लंच पर बुलाने के सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी विधायकों को लंच पर बुलाया था। इसमें कांग्रेस की भी एक महिला विधायक आई। इसमें सरकार को खतरा होने की कोई बात नहीं है। एक सवाल के जवाब में कृष्णलाल पंवार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से बात करेंगे कि वे पीजीआई का दौरा करें। क्योंकि पीजीआई प्रदेश का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान है। उन्होंने परिवेदना समिति की बैठक में इस्माईला 11बी निवासी राजू की आंख का गलत आपरेशन करने की शिकायत के जांच के आदेश दिए। बिजली के बढ़े बिलों पर पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी बिजली दे रही है। बिजली की दर कम या ज्यादा करने का काम बिजली रेगुलेटरी का है।

बिल्डर के खिलाफ करें एफआईआर, लेबर विभाग कर्मचारी के खिलाफ सस्पेंड करने के आदेश वापस
परिवेदना समिति की बैठक के एजेंडे में 15 केस रखे गए, जिसमें दो केस पहले से चल रहे हैं। ओमेक्स सिटी के बिल्डर को एक माह में बिजली निगम को सिक्योरिटी राशि जमा कराने के लिए कहा गया। ऐसा न करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके लिए लिखित में मंत्री ने हस्ताक्षर करवाए। वन सिटी में बिल्डिंग सही न बनाने पर बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए।

बैठक में शिकायतकर्ता हिसार जिले के नारनौंद निवासी राजकुमार ने डीटीपी पर बिल्डर को बचाने का आरोप लगाया। डीटीपी ने इससे इंकार किया। बैठक में तीन अतिरिक्त शिकायत भी आई। मंत्री ने बताया कि 18 में से 15 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। मौके पर भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, कांग्रेस के महम से विधायक बलराम दांगी, एसपी नरेंद्र बिजारणिया, निगम आयुक्त डा. आनंद शर्मा, एडीसी नरेंद्र कुमार, एसडीएम आशीष कुमार के अलावा परिवेदना समिति के नए सदस्य भी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com