छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने दो लाख 48 रुपए कीमत का 24 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गांंजा तस्करी में संलिप्त 4 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। यह सफलता रायपुर के थाना खमतराई और थाना धरसींवा की पुलिस के हाथ लगी है।
खमतराई थाना की पुलिस ने डब्ल्यूआरएस कालोनी रेलवे स्टेशन के पास आरोपित उदय जैन को गिरफ्तार किया।आरोपित के कब्जे से 50 हजार रुपए कीमत की पांच किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है।इसी प्रकार थाना खमतराई क्षेत्र के शमशान घाट पास आरोपी तुलसी सोनी निवासी गंज रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती लगभग 18,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 418/22 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसी क्रम में थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत तिरईया ओव्हर ब्रीज के पास आरोपी रामकृष्ण तिवारी निवासी सिलतरा धरसींवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 315/22 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।वहीं थाना धरसींवा क्षेत्र में ही सिलतरा स्थित एच.पी पेट्रोल पंप के सामने आरोपी रमेश अग्रवाल निवासी हीरापुर कबीर नगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 316/22 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।