राम मंदिर का उद्घाटन : अंबाला से अयोध्या धाम के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आते ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है ताकि 22 जनवरी को भक्त अयोध्या पहुंच सकें। अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर और अंबाला मंडल से तीन ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी गई है।

इसमें से एक ट्रेन चंडीगढ़ से, एक बठिंडा से और एक अमृतसर से संचालित की जाएगी। वहीं एक ट्रेन कटरा या फिर जम्मू से भी संचालित की जा सकती है। इन ट्रेनों का संचालन सीधा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक होगा। वहीं से वापसी में ये स्पेशल ट्रेनें गंतव्य के लिए चलेंगी। हालांकि रेलवे ने ट्रेनों की समय सारिणी व संचालन की तारीख घोषित नहीं की है।

अभी चल रहीं ट्रेनें
मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लिए पांच ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 18104 अमृतसर-टाटा नगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 14650 सरयु-यमुना एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा-सतलुज एक्सप्रेस शामिल हैं।

अमृत भारत ट्रेन में होंगी अतिरिक्त 250 सीटें
अबाला। अमृत भारत ट्रेन में 1584 नहीं, बल्कि 1834 सीटें होंगी जोकि 22 कोच में लगाई गई हैं। अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि इस ट्रेन में दो एसएलआर, आठ जनरल और 12 स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे। इस ट्रेन में कोई भी एसी कोच नहीं होगा। इसके अलावा साइड स्लाइडिंग खिड़कियां, कोच के बीच अर्ध स्थायी कापलर, धूल रहित चौड़ा गलियारा, शौचालयों और विद्युत कक्षों में एयरोसोल आधारित अग्नि शमन प्रणाली, आपातकालीन आपदा प्रबंधन लाइट, फर्श पर यात्रियों को सुविधा के लिए संकेतक, एलडब्ल्यूएस कोच के लिए बेंच जैसी डिजाइन, आरक्षित और अनारक्षित कोचों में स्लाइडिंग दरवाजों की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए कोच में चढ़ने के फ्लोर आदि शामिल हैं। शनिवार को अमृत भारत ट्रेनों का संचालन आनंद विहार से दरभंगा और मालदा टाउन से बैंगलुरू के बीच रोजाना किया जाएगा।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com