साउथ की मशहूर अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने ‘जेलर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री राम्या कृष्णन एक बार फिर सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने ‘जेलर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी। इस बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं। राम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के पहले दिन की खुशी साझा की।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अभिनेत्री ने लिखा, “पदयप्पा को 26 साल और जेलर 2 की शूटिंग का पहला दिन।” इस पोस्ट ने फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी। फिल्म में राम्या, रजनीकांत के किरदार मुथुवेल पांडियन की पत्नी विजया पांडियन उर्फ विजी की भूमिका में नजर आएंगी।
केरल में जोरों पर चल रही शूटिंग
‘जेलर 2’ की शूटिंग इस समय केरल के ‘अट्टापडी’ में चल रही है। शूटिंग के लिए रजनीकांत गुरुवार को ही कोयंबटूर पहुंचे है। यहां पहुंचकर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि यह शेड्यूल 20 दिनों का है। सेट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री मिरना इस सीक्वल में भी अहम भूमिका में दिखेंगी। सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग सबसे पहले चेन्नई में शुरू हुई थी और अब यह केरल के खूबसूरत लोकेशन्स में आगे बढ़ रही है।
‘जेलर’ की कामयाबी ने बढ़ाई फैंस की उम्मीद
पहली ‘जेलर’ फिल्म ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 348.55 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई थी। इस ब्लॉकबस्टर की सफलता ने ‘जेलर 2’ के लिए दर्शकों की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंचा दी हैं। सन पिक्चर्स ने इस साल 10 मार्च को शूटिंग शुरू होने की घोषणा की थी। जनवरी में पोंगल के मौके पर रिलीज हुआ फिल्म का टीजर भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक्शन और ह्यूमर का शानदार तड़का देखने को मिला था।