रानू मंडल (Ranu Mondal) इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया हो या फिर ऑफिस और घर हर तरफ बस रानू मंडल के ‘फर्श से अर्श’ तक के सफर की बात हो रही है। रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाया करती थीं। अतींद्र चक्रवर्ती ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
इस वीडियो से रानू सुर्खियों में आईं और रातोंरात स्टार बन गईं। रानू को अब बड़े-बड़े ऑफर मिलने लगे हैं। यहां तक कि वह तीन गाने भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं। इस बीच रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ साती रॉय (Elizabeth Sathi Roy) ने अतींद्र चक्रवर्ती पर और तपन दास पर धमकी देने का आरोप लगाया। अब इस मामले पर रानू मंडल ने चुप्पी तोड़ते हुए बेटी के इस बयान की सच्चाई बताई है।
एक इंटरव्यू के दौरान रानू मंडल (Ranu Mondal) ने बेटे के लगाए आरोपों की असलियत बताई। रानू मंडल ने कहा- ‘अतींद्र और तपन दास मेरा बहुत ख्याल रखते हैं। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मेरी बेटी को किसी ने धमकी दी है।’ एलिजाबेथ के आरोप के बाद अतींद्र चक्रवर्ती जो कि अब रानू के मैनेजर हैं उनका बयान भी आया था। उन्होंने कहा- ‘एलिजाबेथ को इस बयानबाजी के लिए कभी माफ नहीं करेंगे। हमारे पास काम है और हमें किसी के पैसे नहीं चाहिए। रानू जी के साथ पिछले एक महीने से हैं हमनें क्या किया यह बताने का कोई फायदा नहीं है।’
दरअसल, रानू और उनकी बेटी एलिजाबेथ बीते 10 साल से संपर्क में नहीं थे। ऐसे में मां-बेटी को मिलवाने में रानू के गाना वाला वीडियो मददगार साबित हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद रानू की बेटी ने उनसे घर आकर मुलाकात की थी। बेटी के मिलने के बाद रानू खुशी से फूले नहीं समा रहीं थीं। रानू ने कहा था- ‘यह मेरी दूसरी जिंदगी है और अब मैं इसे बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी।’ कुछ दिन बाद ही रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ ने अतींद्र चक्रबर्ती पर आरोप लगाया कि वे लोग उसे मां से मिलने नहीं दे रहे हैं, बल्कि कोशिश करने पर उसके पैर तोड़ने की धमकी दी है। एलिजाबेथ का मानना है कि वे लोग मुझे लेकर मां का ब्रेन वॉश कर रहे हैं।
एलिजाबेथ ने आगे कहा- ‘अतींद्र चक्रबर्ती के अलावा अमरा शोबाई शोईतान क्लब के सदस्य तपन दास ने ही उनकी मां रानू मंडल के वीडियो को वायरल किया था। अब दोनों ही मां का बाहरी कामकाज संभाल रहे हैं। अतींद्र और तपन दास उसे न तो मां रानू से मिलने दे रहे है और न फोन करने दे रहे। क्लब के अन्य सदस्य भी उनका साथ नहीं दे रहे। अगर मैं कोई कदम उठाती हूं तो इसका नेगेटिव असर मेरी मां पर पड़ेगा और अपने काम पर फोकस नहीं कर पाएंगी और परेशान भी होंगी। मेरी मां अभी मानसिक तौर पर पूरी तरह ठीक नहीं है और मीडिया भी लगातार उन्हें बात करने का दवाब डाल रहा है।
‘वे मां के साथ होने का नाटक कर रहे, असलियत में क्लब के सदस्य मेरी मां के पैसे का दुरुपयोग करने में लगे हैं। दोनों परिवार और काम छोड़कर मेरी मां के साथ मुंबई जाते हैं, लेकिन मुझे उनके साथ मुंबई नहीं जाने दिया जा रहा। मां के घर जाने पर मुझे तपन की सच्चाई पता चली। मां के घर में जरूरी बर्तन तक नहीं हैं, जबकि इसके लिए तपन मां से पैसे लेता रहता है। उन्होंने मां के खाते से 10,000 रुपये लिए और उनके लिए केवल एक सूटकेस और एक जोड़ी कपड़े खरीदे। मैं उन पर बिल्कुल भरोसा नहीं करती। मैं मां रानू के साथ रहना चाहती हूं या उन्हें अपने पास रखना चाहती हूं।’