नई दिल्ली : राधे मां बनी सुखविंदर कौर अपनी छवि सुधारने के प्रयास में लगी हैं. गुजरात से केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के सेलवासा के ग्रामीण इलाको में राधे मां गरीब, आदिवासी और वृद्धों के पैर छूती नजर आयी हैं.
राधे मां ने इलाके का गांव के विकास के लीए 50 हजार का चंदा भी दिया
राधे मां ने इलाके का गांव के विकास के लीए 50 हजार का चंदा भी दिया. साथ ही जरूरतमंदों को फल और कपड़े भी बांटे. अपनी लग्जरी कार में सवार होकर तामझाम के साथ वे आदिवासी बहुल ग्रामीण इलाके में पहुंची थीं. राधे मां ने खुद भजन भी गाये.
राधे मां दो दिन के लिए दादर एवं नागर हवेली गई हैं
हम आपको बता दें की राधे मां दो दिन के लिए दादर एवं नागर हवेली गई हैं. यहां मीडिया से बातचीत को दौरान उन्होंने तीन तलाक, गोहत्या और मोदी सरकार के कामकाज पर अपना पक्ष रखा.
राधे मां अक्सर ही विवादों में रहती हैं
गौरतलब है कि राधे मां अक्सर ही विवादों में रहती हैं. पिछले दिनों उनपर अलग-अलग लोगों ने गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद उनकी ओर से विवादित प्रतिक्रयाएं भी आईं थी. अपनी अलग-अलग ड्रेस और अंदाज को लेकर भी वे चर्चा में रही हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal