अगर आप नींद पूरी नहीं कर पाते या आपको रात में नींद नहीं आती है तो आपको भूलने की बीमारी हो सकती है. यह खुलासा एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में किया गया है. नींद की कमी आपके याददाश्त को प्रभावित करती है और वद्धावस्था में इसकी वजह से आप अल्जाइमर की चपेट में आ सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार ऐसे लोगों में अल्जाइमर का खतरा बढ़ जाता है, जो रात में नींद पूरी नहीं कर पाते या जिन्हें नींद न आने की परेशानी है. यह अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्स में किया गया है. अध्ययन की रिपोर्ट न्यूरोलॉजी नाम की मेडिकल जरनल में प्रकाशित की गई है.
शोधकर्ताओं के अनुसार नींद से जुड़ी समस्याओं की वजह से ब्रेन और स्पाइन में मौजूद स्पाइनल फ्लूड में मार्कर्स आ जाते हैं. इन मार्कर्स में ऐसे मोल्यूकुल भी शामिल होते हैं, जो डिमेंशिया और अल्जाइमर का खतरा बढ़ा देते हैं.
अध्ययनकर्ताओं ने रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि रात की खराब नींद या नींद की कमी ब्रेन के डेब्रिस को भी खत्म कर देती है, जो याद रखने में मददगार होती है. इससे पहले हुए कई शोध और अध्ययनों में भी नींद और याद रखने की क्षमता को जोड़कर देखा जा चुका है.