दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो शादी के बाद खुश नहीं है या जिनके जीवन में वैवाहिक सुख नहीं है ऐसे में उनक बीच जरा-जरा सी बात को लेकर झगड़ा होता है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ वास्तु टिप्स को फॉलो कर लिया जाए तो सब कुछ ठीक किया जा सकता है। अब हम बताते हैं सबसे पहले रोमांस बढ़ाने के लिए सोते समय क्या करना चाहिए।
रात में करें ये काम:
# ज्योतिष के अनुसार रात को सोने से पहले बेडरूम में कपूर जलाए। कहा जाता है पत्नी को पति के बाईं तरफ़ सोना चाहिए इससे रोमांस बढ़ता है।
# कहा जाता है सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शहद की शीशी अपने बैड के नीचे रखना चाहिए रोमांस बढ़ जाता है।
# कहते हैं दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके सोने से पूरे शरीर का चुंबकीय सर्किट ठीक तरीके से होता है और रक्त प्रवाह में बाधा नहीं होती और रोमांस भी बढ़ता है।
# वहीं ऐसा भी कहते हैं लंबी आयु पाने के लिए दक्षिण-पश्चिम एवं पूर्व की तरफ सिर करके सोना चाहिए, इससे व्यक्ति टेंशन फ्री और खुश रहता है और मानसिक कष्ट भी दूर होते हैं।
# अपनी यानी पति पत्नी की तस्वीरों को उत्तर-पूर्व, उत्तर या पूर्व में लगाना चाहिए।