वही पुलिस ने उसकी पत्नी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज़ कर शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया. गौरतलब है, कि पुलिस को दी गयी रिपोर्ट में मृतक की पत्नी रजनी ने बताया कि वह अपनी सास और पति के साथ गांव भागसर में मजदूरी के लिए गए हुए थे. इसके इलावा उसने बताया कि वह मंगलवार को ही पति के साथ अपने पीहर गंगानगर आयी थी. वही उसका पति जगदीश साधा वाली काट केसरीसिंहपुर में किसी को पैसे देने का बोल कर चले आये थे. इसके साथ ही कस्बे में उनका पुश्तैनी मकान भी है. ऐसे में वह वही पर रुक गए.
बाद सुबह उनके स्प्रे पीने के कारण सरकारी चिकित्सालय में भर्ती होने की खबर मिली. जब मैं यहाँ आयी तो उन्होंने कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया. बता दे कि मरने वाला युवक न केवल विवाहित था बल्कि उसके दो बच्चे भी है. वही मरने वाले के पिता की भी दो साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इसके इलावा एक भाई किसी दुष्कर्म के कारण जेल में सजा काट रहा है. ऐसे में वृद्ध माँ का कोई सहारा नहीं बचा और नवजात बच्चो के सर से भी पिता का साया उठ गया.