New Delhi: यह घटना इंदौर की है जहां से क्राइम ब्रांच ने एक लुटेरी गैंग को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया रि ये गैंग 10 साल से रात के समय भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाकर ज्वैलरी उड़ाते थे।
CBI का वो जांबाज अधिकारी जिसने जान पर खेलकर बाबा को उसके कुकर्मों की…उसके बाद
बता दें गैंग में तीन महिलाएं एक पुरुष के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देती थीं। तीनों महिलाएं रिश्तेदार हैं। ये युवक के साथ कार में भीड़ वाले इलाकों में जाते और फिर अलग-अलग होकर महिलाओं को निशाना बनाते, जबकि दूर खड़ा युवक इनके आने का इंतजार करता।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुकोगंज क्षेत्र में कुछ महिला-पुरुष बहुत ही कम दामों में सोने की ज्वैलरी बेच रहे हैं। इस पर एक टीम पूछताछ के लिए भेजा गया। पुलिस को देखते ही ये लोग भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया।
पूछताछ में इन्होंने बताया की तीनों महिलाएं रिश्तेदार हैं। गैंग की सरगना सरिता पति विजय हतावले है। उसके साथ रिश्तेदार सोनम और रुक्मिणी गैंग में शामिल हैं। सोनम और रुक्मिणी ननद-भाभी हैं। ये लोग सुभाष पाल पिता रामकृपाल के साथ मिलकर 10 सालों से महिलाओं को लूट रहे थे।
सरिता ने बताया कि हम लोग कार से ऐसी जगह जाते थे, जहां महिलाओं की भीड़ हो। जिस समाज का आयोजन होता हम उसकी वेशभूषा में शामिल होते थे, ताकि किसी को शक ना हो। मौका देखते ही हम महिलाओं के गले से चैन, मंगलसूत्र सहित वे ज्वैलरी उड़ाते थे जो आसानी से उनके शरीर से निकाली जा सके।
सरिता ने बताया कि हम लोग मप्र के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र के कई शहरों में जाकर वहां वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से 25 चैन, मंगलसूत्र और अंगूठी जब्त की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal