उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर ने आज भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने आजमगढ़ के बसपा नेता के साथ दर्जन से अधिक युवाओं को आज कांग्रेस में शामिल कराया।
राज बब्बर की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आज आजमगढ़ के युवा बसपा नेता मृत्युंजय तथा उनके एक दर्जन साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राज बब्बर ने भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि झूठों को देश से बाहर करना है। यह काम युवा ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के यह युवा प्रदेश तथा देश में कांग्रेस की ताकत को और मजबूती देंगे। इस सदस्यता कार्यक्रम में राज बब्बर का योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ नही बचा जितना बज सकते हैं उनको बजने दो। राज बब्बर ने कहा कि उनका चौकीदार चोर साबित हो चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal