गत दिनों राज्यसभा में विपक्षी दलों ने महंगाई का मुद्दा उठाया था और अब कांग्रेस ने देश में लगातार बढ़ती महंगाई के मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। करीब चार दशक बाद इंडियन यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, और सेवा दल केंद्र सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट करने के लिए एक साथ आई।
महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता बना सब्जीवाला
पार्लियामेंट का घेराव करने जा रही इन पार्टियों को पुलिस ने कुछ दूर ही रोक दिया। प्रोटेस्ट कर रहे कांग्रेस नेता हाथ में 500 के नोट लिए सब्जी बेचते नजर आए। जिससे वे यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि महंगाई के चलते अब इतने पैसों में भी कुछ नहीं आता।
राज बब्बर ने मोदी पर लगाया झूठा आरोप
इस प्रोटेस्ट में कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल हुए। जिनमें सीनियर लीडर मोतीलाल वोरा, जनार्दन द्विवेदी के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, रणदीप सिंह सुरेजावाला भी मौजूद थे। राज बब्बर ने आरोप लगाया कि मोदी को देश में बढ़ रही महंगाई का अंदाजा नहीं हैं क्योंकि वह देश में कम रहते हैं और विदेश में ज्यादा जाते हैं। अब देश में मोदी की पूछ कम हो गई तो अपनी बातों पर ताली बजवाने विदेश जाते हैं। मोदी यह क्यों नहीं समझ पा रहे कि देश के लोगों को भाषण नहीं राशन चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
