हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों का बंटवारा भी हो गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फाइनेंस, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, पब्लिक हेल्थ, इरिगेशन एंड वॉटर रिसोर्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इनफार्मेशन, पब्लिक रिलेशंस एंड लैंग्वेज, हाउसिंग, प्लानिंग, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज, आर्किटेक्चर, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन समेत कुल 13 विभाग अपने पास रखे हैं.
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह को खेल और युवा के साथ स्टेशनरी और प्रिंटिंग विभाग दिया गया है. मंत्रियों को विभागों के बंटवारे का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, एक्साइज एंड टैक्सेशन, डेवलपमेंट एंड पंचायत, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, पीडब्ल्यूडी, फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, लेबर एंड एंप्लॉयमेंट, सिविल एविएशन, रिहैबिलिटेशन और कंसोलिडेशन समेत 10 विभाग मिले हैं.