राज्यों के नेताओं सहित बॉलीवुड स्टार्स ने चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई भारी तबाही पर दुःख जाहिर किया

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची हुई है. रेणी गांव के पास ये ग्लेशियर टूटा है. इस आपदा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन  नंबर जारी कर दिए हैं. चमोली में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई है और प्रशासन अलर्ट पर है.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया है कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हुआ है. नदी का जल स्तर बढ़ने की सूचना भी मिली है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस संबंध में सहायता का आश्वासन दिया गया है.

ऐसे में तमाम राज्यों के नेताओं सहित बॉलीवुड के स्टार्स ने इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. स्टार्स उत्तराखंड के लोगों के लिए दुआ कर रहे हैं और मदद की गुहार भी लगा रहे हैं. एक्टर्स जैसे सोनू सूद, दीया मिर्जा और श्रद्धा कपूर ने उत्तराखंड तबाही पर ट्वीट किए हैं. 

बता दें कि आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. इस बीच प्रशासन ने जानकारी दी है कि चमोली त्रासदी में करीब 150 लोग लापता हैं जबकि अभी तीन शव बरामद किए गए हैं. स्थिति से निपटने के लिए सेना के 600 जवानों को रवाना किया गया है. वायुसेना भी स्थिति से निपटने में मदद कर रही है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com