राज्यसभा में कृषि कानून विरोधी नारेबाजी, सदन की कार्यवाही एक बार फिर सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित

किसानों के मद्दे पर विपक्ष संसद में सरकार को घेरने की भरपूर कोशिश कर रहा है. कल बजट के बाद आज राज्यसभा में विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की.

कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुबह 10.30 बजे जैसे फिर से सदन चालू हुआ, विपक्षी सांसदों ने कृषि कानून विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही एक बार फिर सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने राज्यसभा में शून्य काल का नोटिस दिया है और आंध्र प्रदेश में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है.

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर कई विपक्षी दलों द्वारा राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया गया है. आरजेडी सांसद मनोज झा, टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे, डीएमके एमपी तिरुचि सिवा, सीपीएम एमपी ई.करीम ने स्थगन प्रस्ताव दिया है और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com