मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सोमवार शाम 4 बजे द्रविड़ मुनेत्र कणगम (डीएमके) के अध्यक्ष एमके. स्टालिन से मिलने वाले हैं. इस मुलाकात को चुनाव बाद गठबंधन की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसी खबरें हैं कि केसीआर किसी तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर काफी प्रयासरत हैं ताकि एनडीए या यूपीए को सरकार बनाने लायक सीटें न मिलने पर कोई गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेस मोर्चा खड़ा किया जा सके. केसीआर का एनडीए की ओर झुकाव होने के बावजूद वे अक्सर एक ‘फेडरल फ्रंट’ बनाने की बात करते रहे हैं जो केंद्र में सरकार बनाए या कम से कम बनाने की भूमिका (किंगमेकर) में जरूर रहे.