नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट से खलबली मची हुई है। हालांकि, विवाद बढ़ने पर इस ट्वीट को हटा लिया गया।
अंग्रेजी में किए गए इस ट्वीटर में उस बयान का जिक्र किया गया था, जिसमें राजीव गांधी ने इंदिरा गांधी की मौत के बाद भड़के सिख दंगों के संदर्भ में कहा था, ‘जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।’
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के इस ट्वीट पर क़ड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस एक बार फिर से लोगों के जख्म कुरेदने में लगी है। भाजपा ने कहा है कि ऐसी भावनाएं भड़काने वाले ट्वीट के लिए कांग्रेस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि कांग्रेस को 84 पर कभी अफसोस नहीं रहा है। आज भी वे इस पर गर्व करते हैं। आप नेता एचएस फुल्का ने कहा कि उस हिंसा को लेकर कांग्रेस का असली चेहरा यही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
