1984 के सिख विरोधी दंगो को लेकर शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें इन दंगों की जांच के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की मांग की गई। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया गया भारत रत्न वापस लेने की मांग भी की गई। हालांकि इस प्रस्ताव को लेकर आम आदमी पार्टी में ही दो फाड़ नजर आई। 
सबसे पहले आप विधायक जरनैल सिंह ने राजीव गांधी के भारत रत्न को वापस लेने को लेकर प्रस्ताव रखा, इसके बाद खबर आई की अलका लांबा जो कि चांदनी चौक से आप पार्टी की विधायक भी है, उन्होंने इसका विरोध किया और सदन से वॉक आउट किया। सूत्रों की मानें तो इस घटना के तूल पकड़ने के बाद आम आदमी पार्टी ने अलका लांबा से इस्तीफा मांगा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal