राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से सचिन पायलट समेत अन्य बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है. 17 तारीख तक इसका जवाब देना होगा. CLP मीटिंग में शामिल ना होने पर ये नोटिस जारी किया गया है.
सचिन पायलट पर एक्शन लेने के तुरंत बाद कांग्रेस ने राजस्थान में बदलाव शुरू कर दिया. पहले गोविंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, इसके बाद यूथ कांग्रेस से लेकर अन्य कई संगठनों के अध्यक्षों को बदल दिया गया.
और रात होते-होते प्रदेश इकाई को पूरी तरह से भंग कर दिया, इसके अलावा सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष अब राजस्थान में मीडिया से बात कर पाएंगे.
पिछले करीब तीन दिनों से सचिन पायलट और कांग्रेस पार्टी के बीच मनाने का सिलसिला चल रहा था, लेकिन मंगलवार को कांग्रेस की ओर से इसपर पूर्ण विराम लगा दिया गया.
कांग्रेस की विधायक दल बैठक खत्म होने के बाद सचिन पायलट और उनके दो समर्थक मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया गया.
साथ ही सचिन पायलट से प्रदेश अध्यक्ष पद छीना गया, उनके साथी विधायकों से अन्य पद छीन लिए गए.