राजस्थान की सियासत में टेप कांड के बाद से मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की थी. जवाब में राजस्थान सरकार ने बीजेपी नेता संजय जैन के फोन को टेप करने की बात कबूली है.

वहीं, विधायक खरीद-फरोख्त मामले में गिरफ्तार संजय जैन को जिला अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. इससे पहले 18 जुलाई को कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर भेजा था.
बता दें, जो ऑडियो टेप वायरल हुआ है वो विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है. इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने केस दर्ज कराया है.
इस मामले में सीएम गहलोत का कहना था कि विरोधी उनकी सरकार को गिराने के लिए डील कर रहे थे. इन ऑडियो क्लिप में संजय जैन की आवाज होने का दावा भी किया जा रहा है. एसओजी ने संजय जैन को गिरफ्तार किया था.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान सरकार गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में कहा है कि वह संजय जैन का टेलीफोन टेप कर रही थी, क्योंकि उनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं. राजस्थान सरकार ने दावा किया है कि हमने किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का टेलीफोन टेप नहीं किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal