राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान दें कि वे जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच कर लें क्योंकि विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव अलग-अलग है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि है कि वे किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ लें और फिर अप्लाई करें।

राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती निकली है। राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 679 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज, 07 मार्च, 2024 से शुरू होना है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर पूरी डिटेल्स अच्छी तरह चेक करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां   

राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तारीख- 5 मार्च 2024

राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 5 अप्रैल 2024

वैकेंसी डिटेल्स और फीस 

जारी सूचना के अनुसार, कुल 679 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें जूनियर इंस्ट्रक्टर कंप्यूटर लेबोरेटरी के 272, Employability स्किल्स में 158 और इंजीनियरिंग ड्राइंग में 100 कनिष्ठ अनुदेशकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, जूनियर इंस्ट्रक्टर वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस के 679 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। वहीं, जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईबीसी को बतौर शुल्क 600 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को 400 रुपये देने होंगे।

राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर वैकेंसी के लिए ये मांगी है एज लिमिट 

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। आरक्षित वर्ग में मिलने वाली छूट के बारे में डिटेल में जाानने के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com