राजस्थान के मामले में एक बार फिर प्रियंका गांधी वाड्रा एक्टिव हो गई हैं. प्रियंका गांधी ने केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल से सचिन पायलट से बात करने को कहा है और पार्टी में वापस आने को कहा है. दूसरी ओर अशोक गहलोत अभी भी सख्त रुख अपनाए हुए हैं. सचिन पायलट गुट के विधायकों को फोन किया जा रहा है और वापस आने को कहा जा रहा है.
कपिल सिब्बल ने इस मामले में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि कहा जा रहा है कि छवि खराब करने के लिए गलत अफवाह फैलाई जा रही है. फिर सचिन पायलट ने कहा कि वो बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे.
आगे कपिल सिब्बल ने लिखा कि मुझे लगता है कि मानेसर में रुके विधायक हरियाणा की बीजेपी सरकार की नजरों में छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन घर वापसी का क्या?
सचिन पायलट की ओर से इंटरव्यू देने का बाद कोई और बयान जारी नहीं किया गया है. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी ये भी अभी तय नहीं है. ऐसे में हर किसी की नजरें हैं कि सचिन पायलट का अगला एक्शन क्या होगा.