दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर राजपुरा के गगन चौक से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बुधवार रात हाइड्रोलिक गैस लोड करने वाला एक खाली ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत राजपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना अंबाला से राजपुरा की ओर आते हुए नालास कट के पास हुई। फ्लाईओवर के नीचे एक तीखी ढलान है, जहां न तो कोई लाइट है और न ही स्पीड ब्रेकर। रात करीब 11-12 बजे गाजियाबाद से आ रहा ट्रक जैसे ही इस ढलान से उतरा, ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक हाईवे के पत्थरों से टकराकर पलट गया।
ठेकेदार और एनएचएआई पर सवाल
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी और पुल का निर्माण कर रहे ठेकेदार की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के अंधेरे में मिट्टी के ढेर और सीमेंट के स्लैब साफ दिखाई नहीं देते, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। दुकानदारों के अनुसार, इससे पहले भी एक ट्रॉला उनकी दुकानों में घुस गया था और गुड़ से भरी एक बोलेरो भी पलट गई थी।
प्रशासन की अनदेखी पर रोष
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसएसएफ पुलिस ने घायल ड्राइवर सतविंदर सिंह को अस्पताल पहुंचाया। पुलिसकर्मी अर्शदीप सिंह और पंजाब पुलिस के बलजीत सिंह ने स्थिति को संभाला। सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी, जिसे जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया।
स्थानीय ढाबे के मालिक चरणजीत सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने रात में कोई लाइट नहीं लगाई है, न ही कोई सुरक्षा गार्ड तैनात किया है जो ड्राइवरों को खतरे के बारे में आगाह कर सके। लोगों ने मांग की है कि इस फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal