राजस्थान कांग्रेस में मची राजनीतिक हलचल खत्म होती नहीं दिख रही है. उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट खफा होकर दिल्ली में बैठे हैं, तो कांग्रेस आलाकमान उन्हें मनाने में जुटा है. हालांकि, सचिन पायलट अपने रुख में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं.
सूत्रों की मानें, तो सचिन पायलट पार्टी को बता चुके हैं कि वो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं जाएंगे. इससे पहले सोमवार की बैठक में भी वो नहीं आए थे.
कांग्रेस की ओर से अपील की गई थी कि सचिन पायलट और उनके समर्थकों को बैठक में आकर बात करनी चाहिए.
बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने सचिन पायलट से कल से लेकर अबतक तीन बार बात की है. लेकिन सचिन अबतक नहीं माने हैं. ऐसे में अब कभी भी सचिन पायलट पर एक्शन लिया जा सकता है.
मंगलवार को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी सचिन पायलट को लेकर अंतिम निर्णय कर सकती है.
पार्टी हाईकमान इस मसले को आगे नहीं ले जाना चाहता है. ऐसे में सचिन पायलट और कांग्रेस के बीच दूरी बढ़ती हुई दिख रही है.
आपको बता दें कि जयपुर में सोमवार को भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी, लेकिन सचिन पायलट उसमें नहीं गए थे.
अब एक बार फिर आज बैठक बुलाई गई, ताकि सचिन पायलट और उनके समर्थक आ सकें. लेकिन पायलट की ओर से संकेत साफ हैं.