नई दिल्ली: राजनीतिक पार्टियों को कहां से और कितना चंदा मिलता है इस बात की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया है कि पिछले 11 सालों में यानी 2004-05 से 2014-15 के बीच लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों को जो चंदा मिला उसमें से 6,800 करोड़ रुपए (एक बिलियन डॉलर) अज्ञात स्त्रोतों से था। यह आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) द्वारा दिए गए है।
आम आदमी पार्टी (आप) का निर्माण करते हुए उसके शीर्ष नेताओं ने वादा किया था कि पार्टी भ्रष्टाचार को मिटाने की दिशा में काम करगी और पूरी तरह से पारदर्शी होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले तीन सालों (2013-2015) में उसे 110 करोड़ रुपए मिले। उसमें से 57 प्रतिशत पैसा अज्ञात स्त्रोतों से आया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal