राजनाथ बोले- कश्मीर में सुधारेंगे हालात, PAK प्रायोजित आतंक का करेंगे खात्मा

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अपने मंत्रालय के पिछले तीन साल के कामकाज की उपलब्धियों को लेकर बुकलेट जारी किया. सिंह ने कामकाज का ब्योरा जारी करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में देश के सुरक्षा हालात सुधरे हैं. दुनिया का खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में पैर जमाने में कामयाब नहीं हो पाया. राजनाथ बोले- कश्मीर में सुधारेंगे हालात, PAK प्रायोजित आतंक का करेंगे खात्मा

गृहमंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान 90 से ज्यादा आईएसआईएस समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही हिज्बुल के पांच आतंकियों को मौत की सजा दी गई. इसके अलावा नक्सल प्रभावित राज्यों में नई रणनीति बनाई गई. नक्सलियों के खात्मे में 60 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई. जम्मू एवं कश्मीर में भी हालात सुधारे और आईएसआईएस के खतरे को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई. उन्होंने कहा कि तीन साल 368 आतंकियों को मार गिराया गया.

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर गृहमंत्री ने कहा कि देश में पिछले 20 सालों के मुकाबले आतंकी घटनाओं में कमी आई है. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ भी कम हुई है. दरअसल, मोदी के सभी मंत्री अपने मंत्रालय का रिपोर्ट कार्ड पेश कर देश की जनता को अपनी उपलब्धियों और प्रमुख कार्यों से अवगत करा रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com