गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में शांति बहाली के प्रयास के लिए कश्मीर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने वहां पहुंच कर लोगों से बातचीत की, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वहां के हालात जरूर सुधरेंगे। हालांकि इस दौरान अलगाववादियों से कोई बात नहीं हुई है। राजनाथ सिंह ने इस बात की पुष्टि की है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि शांति के लिए लोगों से बात हुई। जम्मू कश्मीर के गर्वनर और मुख्यमंत्री से बातचीत हुई। स्टेट के सभी मंत्रियों से बात हुई। सभी चाहते हैं कि हालात सुधरे। इसमें कोई दो राय नहीं कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था है और रहेगा।
हुर्रियत से मिलनी बात पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो भी अमन व शांति चाहते हैं हम सभी से बातचीत को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि ऑल पार्टी डेलिगेशन के कुछ मेंमर्स अलगाववादियों से मिलने गए थे। लेकिन उनका व्यवहार कश्मीरियत भरा रहा और ना ही इंसानियत जैसा।