राजधानी में महिला सुरक्षा हमेशा से दिल्ली पुलिस के लिए रही है बड़ी चुनौती….

राजधानी में महिला सुरक्षा हमेशा से दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रही है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार से लेकर दिल्ली पुलिस तक महिला सुरक्षा के बड़े बड़े दावे करते रहे हैं, लेकिन ये खोखले ही साबित होते हैं। 16 दिसंबर 2012 की घटना के बाद जब दिल्ली की देश ही नहीं विश्व भर में छवि खराब हुई तब सरकार व पुलिस द्वारा हालात में सुधार लाने की कोशिश की गई। कुछ समय तक पुलिस भी चौकस दिखी, सरकार के निर्देश पर कुछ नए नियम भी बनें। लेकिन, समय बीतने के साथ सब कुछ अब पहले जैसा हो गया।

यही वजह है कि आज भी दिल्ली महिलाओं के लिए महफूज नहीं है। दिल्ली के करीब 1800 ऐसे रूट हैं जहां आए दिन स्ट्रीट लाइटें खराब रहती हैं। दिल्ली पुलिस की पीसीआर हर रोज उन रूटों की सूची तैयार कर पीडब्ल्यूडी के कंट्रोल रूम को सूचना देती है। साल भर रूटीन में यह सब कवायद होती रहती है, लेकिन सिस्टम दुरुस्त नहीं हो पा रहा है। दैनिक जागरण इसी को लेकर सीरीज चला रहा है पेश है पहली किश्त-

वारदात वाले रूट

वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद दिल्ली सरकार ने सर्वे किया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली में कई ऐसे रूट हैं जो महिलाओं के लिए असुरक्षित हैं। बाहरी दिल्ली में 16 ऐसे संवेदनशील रूट हैं जिनमें महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। छह रूट उतर पश्चिम जिला, 46 रूट नई दिल्ली, 14 मध्य दिल्ली, 27 उत्तरी दिल्ली, 46 दक्षिणी दिल्ली, 27 पश्चिमी दिल्ली, 22 दक्षिण-पश्चिमी, 31 पूर्वी दिल्ली, 13 दक्षिण-पूर्वी व छह उत्तर पूर्वी दिल्ली में शामिल हैं। ये रूट आज भी महिलाओं के लिए असुरक्षित हैं।

घटना के बाद राजधानी के कई अंधेरे वाले जगह का चयन किया गया था, जहां स्ट्रीट लाइट का अभाव या बल्ब खराब पड़े होने के कारण बदमाश महिलाओं को शिकार बनाने की कोशिश करते हैं।

बस स्टैंड पर पर्याप्त प्रकाश नहीं

200 ऐसे बस स्टैंड चिह्न्ति किए गए हैं, जहां अक्सर रात के समय प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहती है, संबंधित एजेंसी को वहां प्रकाश की व्यवस्था करने को कहा जाता है किंतु उक्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं की जा सकी है।

ऑटो को छह वर्गो में बांटना था

यातायात पुलिस ने परिवहन विभाग को ऑटो को छह वर्गो में बांटने के लिए पत्र लिखा था। इन ऑटो का कलर भी अलग-अलग करने के लिए कहा गया था लेकिन इस दिशा में भी कोई कदम नहीं उठाया गया। दिल्ली के विभिन्न थानों में प्रतिदिन महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित 40 केस दर्ज होती है, जिनमें छह से अधिक दुष्कर्म के होते हैं।

ये हैं राजधानी के डार्क स्पॉट

महिलाओं से कहां होती है छेड़छाड़

41 फीसद -सार्वजनिक परिवहन के उपयोग व स्टैंड पर

40 फीसद -सड़क किनारे चलते हुए

17 फीसद-बाजार, मॉल व भीड़भाड़ वाले जगहों पर

2 फीसद -पार्क में

(सरकार द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक)

दक्षिण दिल्ली नगर निगम

यहां नहीं हैं स्ट्रीट लाइट

खादर कालिंदी कुंज रोड, जैतपुर कालिंदी कुंज रोड, कालिंदी कुंज मीठापुर रोड, आली गांव मुख्य मार्ग, शूटिंग रेंज रोड, बाबू जगजीवन राम रोड, चर्च व मॉल रोड, एसएसएन मार्ग, सीआरबी मार्ग, देरा गांव रोड, झतिगरा मुख्य मार्ग, नाला रोड, बख्खरवाला रोड, नजफगढ़-बहादुरगढ़ रोड, सुरखपुर रोड, भारद्वाज चैरिटेबल ट्रस्ट रोड, फिरनी रोड।

स्ट्रीट लाइट हैं, लेकिन काम नहीं करती

मथुरा रोड, अलखनंदा रोड, प्रेस एंक्लेव मार्ग, वसंत कुंज मार्ग, अब्दुल गफ्फार खान मार्ग, शंकर रोड, गुरुग्राम-दिल्ली-एक्सप्रेस-वे।

एक तरफ स्ट्रीट लाइट

श्रीनगर-कन्याकुमारी हाईवे, मुद्रिका मार्ग, मथुरा रोड, लोधी रोड, श्री अर¨बदो मार्ग, मीरा मार्ग, भीष्म पितामह मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, आउटर रिंग रोड, कालकाजी फ्लाईओवर, कैप्टन गौर मार्ग, मां आनंदमयी मार्ग, डाबरी गुरुग्राम रोड, 205 दिल्ली रोड, सेक्टर-14 रोड, रोड नंबर 201, आजाद हंिदू फौज मार्ग, नाला रोड, पंखा रोड, शहीद भगत सिंह मार्ग।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र

यहां स्ट्रीट लाइट नहीं

यूइआर-2, वेस्टर्न यमुना कैनल लिंक, अलीपुर नरेला रोड, जीटी करनाल रोड, माजरा बजीतपुर ठकरान रोड, खतेवड़ा, ¨खजावला रोड, ताऊ बिहारी मार्ग, निजामपुर रोड, न्यू पीवीसी मार्केट रोड, टीकरी कलां।

स्ट्रीट लाइट हैं पर काम नहीं करती

बाहरी मुद्रिका मार्ग, आउटर रिंग रोड, जीटी रोड, दिल्ली रोहतक रोड, सेक्टर-30 रोहिणी, प्रेम पाओ मार्ग।

एक तरफ स्ट्रीट लाइट

आउटर रिंग रोड, जीटी रोड, जम्मू दिल्ली मार्ग, द मॉल रोड, न्यू रोहतक रोड, स्वामी नारायण मार्ग, वीर बंदा बैरागी मार्ग, गुरु हरकिशन मार्ग, रोड नंबर 43, रोड नंबर 42, कादंबरी रोड, भगवान महावीर मार्ग, डॉ. केएन काटजू मार्ग, बवाना औद्योगिक क्षेत्र मुख्य मार्ग।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र

स्ट्रीट लाइट नहीं

संत नगर मार्ग, मेन मंडोली रोड, पुश्ता रोड, नाला रोड।

एक तरफ स्ट्रीट लाइट

वजीराबाद रोड, नोएडा रोड, प्रगति मार्ग, विकास मार्ग, नोएडा लिंक रोड, वीर बंदा बैरागी मार्ग, महाराजा सूरजमल मार्ग, विवेक विहार रोड।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com