दिवाली से पहले राजधानी की आबोहवा जहरीली हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में आज भी स्मॉग की चादर है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस हो रही है। हवाओं की दिशा बदलने व गति कम होने से आसमान में स्मॉग की चादर छाई नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब है। यह शनिवार की तुलना में 101 सूचकांक अधिक है। उधर, सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि सोमवार से दो दिन तक यही स्थिति बनी रह सकती है। साथ ही, बुधवार से हवा गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में पटाखों और पराली के धुएं की हिस्सेदारी बढ़ेगी। इससे वायु गुणवत्ता खराब होगी।
बदलते मौसम से रविवार को सफदरजंग में 1500 मीटर दृश्यता रही। जबकि पालम में इससे कम 1000 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। वेंटिलेशन इंडेक्स 3000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 6000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक रविवार को हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13.028 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.208 फीसदी रही। जबकि शनिवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 5.5023 फीसदी रही।
तीन इलाकों में गंभीर श्रेणी में रही हवा
सीपीसीबी के अनुसार बवाना, बुराड़ी, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 400 के पार रहा। यह गंभीर श्रेणी में हवा है। जबकि, डीटीयू, अशोक विहार, आईटीओ समेत 27 इलाकों में हवा बेहद खराब रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, रविवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चली। इस दौरान हवा की गति 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। सोमवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। ऐसे में हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी।
एनसीआर में प्रदूषित शहर का एक्यूआई
दिल्ली——-356
गाजियाबाद—-324
ग्रेटर नोएडा—-312
नोएडा——-304
फरीदाबाद—–208
गुरुग्राम——-239
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज
-बवाना————-411
-बुराड़ी————-405
-जहांगीरपुरी———-404
-आनंद विहार———394
-वजीरपुर————394
-मुंडका————-378
-एनएसआईटी द्वारका—-333
-नजफगढ़———–301
-डीटीयू————-309
(नोट : यह सभी आंकड़ें सीपीसीबी के मुताबिक)
सुबह छाएगी हल्की धुंध
राजधानी में सुबह व शाम ठंड का अहसास हो रहा है। लेकिन, दोपहर के समय हल्की गर्मी परेशान कर रही है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक के साथ 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक के साथ 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
