राजधानी रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स का कैश काउंटर और अकाउंट्स अब एचडीएफसी बैंक संभालेगा। इस संबंध में मंगलवार को रिम्स और एचडीएफसी बैंक के बीच एमओयू हुआ। रिम्स शासी परिषद की 48वीं बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में मंगलवार को निदेशक रिम्स तथा एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों के साथ राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान तथा एचडीएफसी बैंक के बीच ओपीड़ी, आकस्मिक एवं कैश काउंटर के संचालन के लिए एकरारनामा किया गया।

एचडीएफसी बैंक के द्वारा मुफ्त में ओपीडी, आकस्मिकी एवं कैश काउंटर का संचालन मैनपावर सहित किया जाएगा तथा काउंटर द्वारा अर्जित राशि को रिम्स के बैंक एकाउंट में प्रतिदिन जमा किया जाएगा। रिम्स में वर्तमान में कुल 17 काउंटर संचालित हैं। इसमें रिम्स के 1 कर्मी कार्यरत है। बैंक द्वारा काउंटर का संचालन किए जाने से रिम्स के कर्मियों की सेवा अन्य विभागों में ली जा सकेगी। एचडीएफसी बैंक द्वारा काउंटर का संचालन किए जाने से कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जा सकेगा। इससे प्रतिदिन आनेवाले लगभग 1500 मरीज लाभन्वित होंगे।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal