एजेंसी/ रांची : शुक्रवार से रांची देश का 8 वां वाई-फाई रेलवे स्टेशन बन गया. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसका आन लाइन उद्घाटन किया. प्रभु ने एक साथ देश के तीन बड़े स्टेशनों रांची, पटना और विशाखापत्तनम में रिमोट का बटन दबाकर उन्होंने यात्रियों को एक अलग दुनिया से जोड़ दिया. रेलमंत्री प्रभु ने कहा कि रांची में वाई- फाई की सुविधा शुरू की गई है. आपने कहा यदि आप हाई स्पीड इंटरनेट फ्री वाई-फाई की सेवा का लाभ लेना चाहते हो तो कम से कम प्लेट फ़ार्म का टिकट जरुर लें. मिस यूज न करें तो अच्छा होगा.
कैसे करें वाई- फाई?
वाईफाई सेटिंग को आन करने के बाद रेल वायर को सिलेक्ट करें. यहाँ आपको अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर करना होगा. नम्बर रजिस्टर होते ही पासवर्ड का मैसेज आ जाएगा. इसके बाद पास वर्ड डालते ही रेल वायर से कनेक्ट हो जाएगा.
इस मौके पर चीफ गेस्ट रांची के सांसद रामटहल चौधरी, डीआरएम दीपक कश्यप, एडीआरएम अजय कुमार के अलावा रेलवे के कई अधिकारी और स्टाफ मौजूद था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal