An Indian worker counts cylinders of LPG cooking gas at a warehouse on the outskirts of Hyderabad on June 24, 2011. The Empowered Group of Ministers headed by Finance Minister Pranab Mukherjee is expected to convene an emergency meeting on raising fuel prices. AFP PHOTO/Noah SEELAM

छह महीने में 270 रुपये बढ़े दाम, रसोई गैस सिलेंडर हुआ 777 रुपये का

रसोई गैस सिलेंडर के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. मोदी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार सिलेंडर 700 रुपये से ज्यादा हो गया. मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर 86.50 रुपये महंगा हो गया इससे अब बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 777 रुपये में आम लोगों को मिल रहा है.

छह महीने में 270 रुपये बढ़े दाम, रसोई गैस सिलेंडर हुआ 777 रुपये का

रेट रिवीजन के बाद एलपीजी 86.50 रुपए महंगा हो गया और इसकी कीमत 777 रुपये हो गई है. वहीं कामर्शियल गैस सिलेंडर भी 149.50 रुपये और पांच किलो वाला छोटू सिलेंडर भी 30.50 रुपये महंगा हो गया है.

घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो वाला) अब 777 रुपये का मिलेगा जो कि अभी तक उपभोक्ताओं को 691 रुपये में मिलता था. कामर्शियल सिलेंडर (19 किलो वाला) 1330 रुपये बढ़ गया है और अब 1479.50 रुपये में मिलेगा. छोटू सिलेंडर भी 30.50 रुपये महंगा हो गया है जोकि अब 282.50 रुपये का मिलेगा. ये बढ़ी हुई दरें लागू हो गई हैं.

पीएम के इस धमाके से सड़क पर आए लाखों करोड़पति, छीन लिया कमाई का सबसे बड़ा जरिया

छह माह में 270 रुपये महंगा हुआ एलपीजी

मोदी सरकार के आने के बाद एलपीजी सिलेंडर के दाम रिकॉर्ड आसमान तक पहुंचे है. रसोई गैस बीते छह माह में रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 270.50 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल अगस्त से एलपीजी सिलेंडर के रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इधर बीते तीन महीनों में ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 153 रुपए बढ़े हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com