राजकोट।भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को राजकोट की इंजीनियर रिवाबा सोलंकी से सगाई कर ली है।यह सगाई रवींद्र जडेजा के राजकोट स्थित रेस्टोंरेंट ‘जड्डूज’ में हुई। रेस्टोंरेंट का संचालन जडेजा की बहन नयनाबा करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिवाबा दिल्ली से इंजीनियरिंग करने के बाद इस वक्त यूपीएससी की तैयारी में जुटी है।
राजकोट के सरिता विहार सोसायटी में रहने वाला सोलंकी परिवार मूल रूप से केशोद के बाला गांव का है। उनका सासण में फॉर्महाउस भी है। रिवाबा के चाचा हरीश सिंह सोलंकी राजकोट शहर कांग्रेस के महामंत्री है।
बता दें कि रवींद्र जडेजा ने अभी तक 16 टेस्ट, 126 एकदिवसीय और 25 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal