शास्त्रों के अनुसार रविवार का दिन बहुत ख़ास होता है और यह दिन सूर्य देव की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है और अगर किसी की कुंडली में सूर्य दोष हो तो इस दिन सूर्य देव की पूजा करने व मंत्र जाप करने से व्यक्ति की कुंडली के दोषों का नाश होता है। हिंदू धर्म के शास्त्रों में सूर्य पूजा के लिए कुछ बहुत ही ख़ास मंत्र बताए गए हैं, और उन मंत्रों का जप सुबह-सुबह करे से लाभ होता है।
रविवार को करें ये काम:
रविवार को प्रातः काल जल्दी उठकर स्नान करें इसके बाद किसी मंदिर या घर में ही सूर्य को जल अर्पित करें और फिर पूजन में सूर्य देव के निमित्त लाल पुष्प, लाल चंदन, गुड़हल का फूल, चावल अर्पित करें। इसके बाद गुड़ या गुड़ से बनी किसी मिठाई का भोग लगाएं और पवित्र मन से नीचें दिए हुए सूर्य मंत्र का जाप करें लाभ , मिलेगा।
यह है मंत्र:
ऊं खखोल्काय शान्ताय करणत्रयहेतवे।
निवेदयामि चात्मानं नमस्ते ज्ञानरूपिणे।।
त्वमेव ब्रह्म परममापो ज्योती रसोमृत्तम्।
भूर्भुव: स्वस्त्वमोङ्कार: सर्वो रुद्र: सनातन:।।