रमज़ान स्पेशल मोबाइल Apps

Ramadan-Fasting-Apps_57515df55ad4cएजेंसी/ रमजान के महीने को साल का सबसे खास महीना माना जाता है। इस महीने में मुसलमान पूरी शिद्दत से इबादत करते है और अपने गुनाहों की तौबा करता है। हर साल की तरह इस साल भी 7 जून से रमज़ान शुरू होने वाला है. इस पाक मौके पर 30 दिन रोजे के लिए अब इबादत करना पहले से आसान होगा. 

नमाज के वक़्त से लेकर सेहरी, इफ्तार के  वक्त की जानकारी अब  मोबाइल एप्स के माध्यम से मिलेगी. अब मोबाइल ऐप्स की मदद से  सफर करते या ऑफिस में बैठे वक्त भी मोबाइल एप्स के जरिए इबादत कर सकते है.

इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में  एनड्रॉयड ऐप्स ‘Muslim Pro-azan, Quran, Qiblal उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप कुरान की तिलावत से लेकर कौन सी नमाज किस वक्त होनी है, कौन सा रोजा इतने बजे खुले (इफ्तार) और कितने बजे रोजा रखना है (सेहरी) इसकी पूरी जानकारी ले सकेंगे.  साथ ही  इन एप्स के जरिये आप  कुरान की आयतें और इनका तर्जुमा (अनुवाद) भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com