टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष, उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अपने अकाउंट के जरिए पुरानी यादों को सोशल मीडिया यूजर्स के साथ साझा करते रहते हैं। उनके पोस्ट थ्रोबैक और प्रेरित करने वाले होते हैं। हाल ही में उन्होंने प्रश्न-उत्तर का एक सेशन किया था जिसमें उन्होंने फॉलोवर्स के बहुत सारे सवालों के जवाब दिए थे।
बिजनेस टाइकून ने एक बार फिर ऐसी पोस्ट साझा की है जिसने लोगों को काफी प्रभावित किया है। थ्रोबैक थर्सडे के ट्रेंड के रूप में उन्होंने अपने स्कूल ईयरबुक की एक तस्वीर पोस्ट की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इस गुरुवार आपके साथ अपने स्कूली दिनों की एक झलक पेश कर रहा हूं, अपने दोस्त लोउ और रूडी के बारे में सोचते हुए। मेरे स्कूल रिवरडेल कंट्री स्कूल, 1955 की ईयरबुक से एक स्निपेट (टुकड़ा)।’
पोस्ट के साथ टाटा ने दो तस्वीरें साझा की हैं। एक उनके स्कूली दिनों की एक तस्वीर है जिसके साथ उनके बारे में लिखा हुआ है। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके वो दोस्त नजर आ रहे हैं जिनका जिक्र उद्योगपति ने कैप्शन में किया है। यह पोस्ट 13 घंटे पहले शेयर की गई थी। इसे अब तक 5,08,341 लाइक मिल चुके हैं। वहीं बहुत सारे लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘आप लीजेंड हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘अपनी किशोरावस्था से लेकर अब तक आप अद्भुत थे और आप हमेशा ही रहेंगे। आपको सलाम सर।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘रतन सर, आपके लिए हमेशा सम्मान रहेगा।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद है कि लाउ और रूडी इस पोस्ट को देखेंगे।’