टीवी एक्टर वरुण बडोला लम्बे समय से दर्शकों के फेवरेट हैं. वरुण ने अपने करियर में कई बढ़िया शोज जैसे देश में निकला होगा चांद, चाबी है पड़ोस में, अस्तित्व, कोशिश आदि में काम किया है. अब वरुण सोनी के शो मेरे डैड की दुल्हन में एक सिंगल पिता की भूमिका निभा रहे हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण बडोला ने रणवीर सिंह और उनकी फिल्म 83 के बारे में बात की है. वरुण ने क्रिकेट के प्रति अपना प्रेम जताते हुए बताया कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. बातचीत में वरुण ने क्रिकेट के लिए अपने प्यार का ऐलान किया. इतना ही नहीं उन्होंने 83 फिल्म के हीरो रणवीर सिंह के बारे में भी बात की.
अपने इंटरव्यू में वरुण बडोला ने रणवीर सिंह और उनके कपिल देव वाले अवतार की खूब तारीफ की. हालांकि वरुण ने ये भी दावा किया कि भले ही रणवीर सिंह अपने अवतार में कमाल लग रहे हैं लेकिन कपिल देव के जैसी बॉलिंग उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता.
वरुण ने खुलासा किया कि उनका बॉलिंग एक्शन बचपन से ही कपिल देव जैसा है. क्रिकेटर एस श्रीसंत ने भी एक मैच के दौरान वरुण की इस बात पर ध्यान दिया था और कहा था कि उनकी बॉलिंग बिल्कुल कपिल देव से मिलती है.
वरुण बडोला ने ये भी बताया कि वर्ल्ड कप 1983 जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ियों से उनकी बातचीत है. उन्होंने बताया कि मोहिंदर अमरनाथ, बलविंदर सिंह संधू और संदीप पाटिल के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है.
वरुण ने कपिल देव के साथ खेले क्रिकेट मैच को भी याद किया. वरुण ने उस समय को याद किया जब उन्होंने कपिल देव संग गोवा में क्रिकेट टूर्नामेंट खेला था. वरुण ने कपिल देव की फिटनेस के बारे में भी बात की और कहा कि वे पैदा ही एथलिट हुए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal