रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनी भारत की सबसे महंगी फिल्म

दंगल और छिछोरे जैसी फिल्में बनाने जाने वाले नितेश तिवारी पहली बार किसी पौराणिक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। रामायण (Ramayana) उनके करियर की मोस्ट एंटीसिपेटेड और एक्सपेंसिव मूवी है। सिर्फ नितेश तिवारी ही नहीं, बल्कि रामायण भारतीय सिनेमा की भी सबसे महंगी फिल्म साबित हो गई है। मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में इतना पैसा लगाया है कि जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

रणबीर कपूर स्टारर रामायण दो भागों में बन रही है। पहला भाग 2026 और दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा। कास्ट शानदार है। वीएफएक्स भी कमाल का है, सिनेमैटोग्राफी और बाकी चीजों की बारीकियों को पर्दे पर दिखाने की फुल प्लानिंग है। ऐसे में मेकर्स ने रामायण को सबसे बेहतर ढंग से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने के लिए बजट के बारे में जरा भी नहीं सोचा है। इस फिल्म पर मेकर्स इतना पैसा लगा रही है कि उतना तो सुपरहिट फिल्म भी नहीं कमा पाती है।

रामायण का बजट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रामायण फ्रेंचाइजी के लिए मेकर्स ने 100-200 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 1600 करोड़ रुपये का बजट लगाया है। सिर्फ रामायण के पहले भाग (Ramayana Part 1 Budget) का बजट 900 करोड़ रुपये है, जबकि सीक्वल के लिए 700 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं। यह भारी भरकम खर्च ‘रामायण’ को भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी सीरीज बनाता है।

रामायण का इतना भारी बजट स्टार कास्ट से लेकर प्रोडक्शन और वीएफएक्स सब मिलाकर 1600 करोड़ रुपये है। बजट दूसरे में कम लग रहा है क्योंकि सीक्वल में सारे स्टार कास्ट दिखाई देंगे और कुछ बड़े एक्शन सीक्वेंस है जिन पर खर्च हो रहा है।

रामायण की स्टार कास्ट
इस फिल्म का निर्माण नमित मल्होत्रा केजीएफ स्टार यश की प्रोडक्शन कंपनी मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस और प्राइम फोकस स्टूडियोस के साथ मिलकर कर रहे हैं। फिल्म के म्यूजिक का जिम्मा एआर रहमान और हंस जिमर के कंधे पर है। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। बात करें स्टार कास्ट की तो आप यहां उसकी लिस्ट देख सकते हैं।

रणबीर कपूर – भगवान राम
साई पल्लवी – माता सीता
यश – रावण
रवि दुबे – लक्ष्मण
सनी देओल – हनुमान
मोहित रैना – भगवान शिव
काजल अग्रवाल – मंदोदरी
रकुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा
लारा दत्ता – कैकेयी
अमिताभ बच्चन – जटायू
अनिल कपूर – राजा जनक
कुणाल कपूर – भगवान इंद्र
विवेक ओबरॉय – विद्युतजिह्वा
अरुण गोविल – राजा दशरथ
आदिनाथ कोठारे – भरत
राम्या कृष्णन – कौशल्या
शीबा चड्ढा – सुमित्रा
बॉबी देओल – कुम्भकरण

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com