योगी सरकार ने पूरा किया अपना वादा… तीन तलाक पीड़िताओं को दी बड़ी सौगात

योगी सरकार  के बजट 2020 में तीन तलाक पीड़िताओं को 6000 सालाना पेंशन देने का की सहूलियत दी गई है। इसको लेकर पीड़िताओं ने खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वादे पूरे किए हैं।

महिलाओं की फिक्र भी
आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं पर भी सरकार मेहरबान होगी। तीन तलाक पीड़िता मुस्लिम महिलाओं को सालाना छह हजार रुपये पेंशन देने के मुख्यमंत्री ने बजट के जरिये अमली जामा पहनाया है। मेरा हक फाउंडेशन के अध्यक्ष फरहत नकवी ने कहा कि सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए तीन तलाक पीड़िताओं को सालाना पेंशन देने का बजट जारी किया है। सरकार के इस ऐलान के बाद पीड़िताओं में खुशी है। तीन तलाक पीड़िता को बजट से बड़ी राहत मिली है। पीड़िता रुहीना, तारा बी, अफरोज जहां ने कहा कि पेंशन मिलने से राहत मिली है। सरकार से जो उम्मीदे है वो पूरी हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com